रोटरी क्लब विराट ने दी बापू को श्रद्धांजलि।
शहडोल। देश विदेश में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्था
रोटरी क्लब विराट के पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित रूंगटा कालरी ग्राम पंचायत साबो में महात्मा गांधी की याद में बनाए गए समाधि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब विराट के अध्यक्ष प्रकाश ओचानी सचिव सुशील खोडियार, कोषाध्यक्ष लखन बुचवानी, महेंद्र सराफ, नरेश सिंघल, रामअवतार गोले, दीपक मिश्रा, अशोक सराफ, ,एलपी मिश्रा, संजय बजाज, अशोक बजाज, पत्रकार जमील उर रहमान, गोपालदास बंसल, इंटक नेता स्वर्गीय रामविलास राय के पुत्र कमाख्या नारायण, बुढ़ार भाजपा मंडल अध्यक्ष,अविनाश राय,जगबंदन सिंह,दीपक सिंघल, सहित साबू ग्राम पंचायत के निवासी मौजूद रहे।
1948 में आई थी बापू की अस्थियां।
वरिष्ठ रोटेरियन नरेश कुमार सिंघल ने महात्मा गांधी की याद में बनाए गए चबूतरे के बारे में बताया कि यहां 1948 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शंभूनाथ शुक्ल तथा स्व के पी सिंह द्वारा बापू की अस्थियां लाई गई थी।उस समय महावीर प्रसाद रुंगटा, नथमल भगेरिया, हीरालाल रुंगटा, केशर देव रूंगटा आदि मौजूद थे।
30 जनवरी को लगता है भव्य मेला।
ग्राम पंचायत साबो में स्थापित पूज्य बापू के समाधि स्थल पर प्रति वर्ष 30 जनवरी को भव्य मेला लगता है, जहां हजारों की तादाद में ग्रामीण जन पहुंचते हैं तथा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
बर्षो से वीरान पड़े स्थल का होगा उद्धार ।
आज के श्रद्धांजलि समारोह के दौरान एक रोटेरियन द्वारा बापू के जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े चबूतरे के लिए ₹11000 देने की घोषणा की गई, जिसका सभी रोटेरियनो द्वारा स्वागत किया गया।
0 Comments