Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

देवांता अस्पताल के फरार आरोपियों को निर्दोष बताने वाले कांग्रेस नेता को सह आरोपी बनाया जाए

 एडीजी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने की मांग 


शहडोल l मुर्दों से पैसा वसूलने वाले वेदांता अस्पताल के मालिकों का पक्ष लेकर उन्हें निर्दोष बताने वाले तथा फरार आरोपियों को संरक्षण देने वाले तथाकथित congresh नेता रविंद्र तिवारी को वेदांता अस्पताल मामले में सह आरोपी बनाया जाए lयह मांग आज अनेक समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के अनेक पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर शहडोल जोन  को ज्ञापन देकर की हैl

ज्ञापन में कहा गया है कि 30 सितंबर को होटल ओएसिस के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कथित congresh नेता रविंद्र तिवारी द्वारा जहां एक ओर देवान ता अस्पताल के आरोपियों का संरक्षण करते हुए उन्हें निर्दोष बताया वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन एवं प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को दोषी ठहराते हुए यह कहते हुए धमकाया कि जिन समाचार पत्रों ने उक्त अस्पताल के विरुद्ध खबर छापी है उनके विरुद्ध वे एफ आई आर दर्ज कराएंगे l

उक्त घटना को लेकर पत्रकारों में व्यापक रोष व्याप्त है  आज सर्किट हाउस में पत्रकारों की एक बैठक में इस संबंध में विचार विमर्श के पश्चात सुनिश्चित किया गया कि एडीजी को ज्ञापन सौंपकर congresh नेता रविंद्र तिवारी को सह आरोपी मानते हुए उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की जाए इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र लिखा जाए की रविंद्र तिवारी ने किस हैसियत से शहडोल में पत्रकार वार्ता आयोजित की l क्या यह अधिकृत पत्रकार वार्ता थी क्योंकि शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर द्वारा इस पत्रकार वार्ता को कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं माना गया है l

 ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एडीजी डीसी सागर ने पत्रकारों को आश्वस्त किया है कि इस मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी और पत्रकारों की भावना का सम्मान किया जाएगा l

Post a Comment

0 Comments