शहडोल 05 अक्टूबर l- प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 06 अक्टूबर 2021 को अनूपपुर जिले के पवित्र स्थल अमरकंटक के प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल प्रवास के दौरान अमरकंटक में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें। जारी कार्यक्रम के अनुसार म राज्यपाल मंगूभाई पटेल 06 अक्टूबर को शाम 04 बजे डिंडौरी जिले के पाटनगढ से अनूपपुर जिले के अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 4ः45 बजे से अमरकंटक विश्रामगृह पहंुचेगें। राज्यपाल 6ः40 बजे कल्याणसेवा आश्रम अमरकंटक के लिए रवाना होकर 6ः45 बजे कल्याणसेवा आश्रम अमरकंटक पहुंचेगे वे कल्याणसेवा आश्रम का अवलोकन कर यहां से रवाना होकर शाम 6ः55 बजे नर्मदा कुण्ड मंदिर अमरकंटक पहुंचेगें। राज्यपाल शाम 7 बजे नर्मदा कुण्ड मंदिर में नर्मदा आरती मंे शामिल होंगे, राज्यपाल यहां से 7ः30 बजे गेस्ट हाउस अमरकंटक के लिए रवाना होगें तथा 7ः35 बजे गेस्ट हाउस अमरकंटक में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल 7 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10ः10 बजे कार द्वारा नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा कुण्ड मंदिर देखने के लिए कार द्वारा रवाना होगें, राज्यपाल प्रातः 10ः15 बजे नर्मदा उद्गम स्थल तथा नर्मदा कुण्ड टेंपल अमरकंटक का दर्शन करेंगे और पूजा करेंगें। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे इंद्रिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होगें वे इंद्रिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी प्रातः 11 बजे पहुंचेगें तथा यहां पहुंचकर दोपहर 12ः25 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, राज्यपाल दोपहर 12ः25 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी अमरकंटक से रवाना होकर दोपहर 12ः45 बजे विश्रामगृह अमरकंटक पहुंचेगे, राज्यपाल दोपहर 1ः15 बजे हेलीपेड् के लिए रवाना होगें तथा 1ः40 बजे अमरकंटक हेलीपेड पहुंचकर 1ः45 बजे जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें।
0 Comments