Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिविर में 210 लोगों की निशुल्क मधुमेह जांच की गई

 मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट

 मनेन्द्रगढ़/ सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 


इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब प्राइड मनेंद्रगढ़  निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन करण नर्सिंग होम में किया गया जिसमें की 210 लोगों का मधुमेह की जांच की गईl 

उक्ताशय की जानकारी देते हुए लायंस क्लब प्राइड की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला और इसमें बहुत से लोगों को लाभ प्राप्त हुआ इसके साथ ही कोरोनि टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत सभी को टीका लगाने की सलाह दी गई व नर्सिंग होम में मरीजों को फल वितरण भी किया गया केला सेब और बिस्किट वितरित की गई l  इस शिविर मे मंजूलिका करण का विशेष योगदान रहा 

इस अवसर पर अरुणा अग्रवाल, इंदिरा सागर मैडम, डॉ मंजूलिका कारण सुनीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सिम्मी जैन, मित्ति रैना, सोनिया कालरा, संगीता शर्मा,एवं अरुणा अग्रवाल व

अध्यक्ष ला. रजनी अग्रवाल उपस्थित रहीं  l

Post a Comment

0 Comments