Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर विवेक तंखा 12 अक्टूबर को शहडोल आएंगे

मानस भवन में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम 


शहडोल l 12 अक्टूबर को रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर   विवेक कृष्ण तंखा जी आ रहे हैं जो रोटरी क्लब के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे l रोटरी क्लब का मुख्य कार्यक्रम मानस भवन में दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक का होगा जिसमें  तन्खा जी रोटरी क्लब शहडोल द्वारा स्पांसर   तीन नवीन  रोटरी क्लब ब्यौहारी रोटरी क्लब, बांधवगढ़ रोटरी क्लब, धनपुरी बुढार अमलाई (DBA) के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम और सदस्यों को शपथ ग्रहण  कराएंगे l 

इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को  एक एंबुलेंस लोकार्पित करेंगे  तथा 25 प्रतिभावान गरीब बच्चों को टैब का वितरण  करेंगे, रोटरी क्लब शहडोल के प्रस्ताव के आधार पर फरवरी माह में *राहत* बृहद चिकित्सा शिविर के लगाने की घोषणा करेंगे, और 5 डायलिसिस मशीन भी देंगे, l

 जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक मशीन जो प्लाज्मा अलग करती है को भी देने की घोषणा करेंगे l सभी रोटेरियन साथियों से अनुरोध किया गया है की 12 तारीख की सुबह अधिक से अधिक संख्या में मानस भवन पहुंचकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का अवलोकन करें और आवश्यक सुझाव दें। 

Post a Comment

0 Comments