Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पूरी भव्यता के साथ 11 नवंबर को मनाई जाएगी

 जायसवाल समाज की बैठक में लिया गया निर्णय


ग्राम कोट्मा  से निकलेगी रैली और ग्राम जमुई में होगा मंचीय कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह

शहडोल lभगवान सहस्त्रबाहु की जयंती आगामी 11 नवंबर को पूरी भव्यता के साथ मनाई जाएगी  l

उक्त निर्णय जायसवाल समाज की बैठक में निर्णय लिया गयाl ओमकार जयसवाल dablu के निवास पर आयोजित इस बैठक में यह भी फैसला किया गया है कि 11 नवंबर को ग्राम kotma  से एक विशाल रैली निकाली जाएगी जो शहडोल शहर में भ्रमण करते हुए ग्राम जमुई पहुंचेगी जहां मंचीय कार्यक्रम होगा  lइस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा प्रतिभाशाली छात्र छात्र छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगाl

 इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक


बनाने के लिए ग्राम kotma एवं jamui के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रयास शुरू कर दिया है जिले के सभी ग्राम पंचायतों से जायसवाल समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा रैली एवं मंच के कार्यक्रम में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है l

 इस अवसर पर जायसवाल समाज के अध्यक्ष श्याम बाबू जायसवाल एडवोकेट एवं राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष balmik jaiswal की विशेष उपस्थिति में मीडिया प्रमुख अजय जायसवाल उपाध्यक्ष देवीदीन जायसवाल सचिव राजकुमार जायसवाल उपाध्यक्ष ओंकार प्रसाद जायसवाल सहित कलचुरी महासंघ युवा विंग के जिला अध्यक्ष kotma के अजय जायसवाल छोटे लाल जायसवाल रमेश राय प्रभात जायसवाल संजय जायसवाल  प्रेम जयसवाल सुनील जायसवाल विनोद राय इंद्रजीत जायसवाल प्रशांत जायसवाल मनीष जयसवाल जय प्रकाश जायसवाल सत्यम जयसवाल राजेश जायसवाल पंकज जयसवाल ब्रज कुमार जयसवाल संतोष जयसवाल एवं ब्योहारी से आए रामलखन लखन जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments