शहडोलl युवा कांग्रेस के *जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम* के मार्गदर्शन मे एनएसयूआई *प्रदेश सचिव हेमंत शर्मा* के नेतृत्व में पं. शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय व छात्रों से संबंधित विभिन्न समस्यों को लेकर कुलपति को अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि 01. कोरोना महामारी के कारण एवं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से समय काल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययन हेतु छात्र छात्राएं प्रवेश नहीं ले पाए, 20- 25 प्रतिशत सीट में बढ़ोतरी कर पुनः प्रवेश की तिथि जारी की जाए।
02. विश्वविद्यालय में आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती है एवं असामाजिक तत्वों का भय छात्र-छात्राओं में रहता है सुरक्षा हेतु विश्वविद्यालय थाना की स्थापना कराई जाए।
03. सत्र 2020- 21 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है छात्रवृत्ति अति शीघ्र दिलवाई जाए।
04. विश्वविद्यालय में हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जिनके आवागमन के साधन उपयुक्त नहीं होने से आवागमन में कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय की बस आवागमन हेतु प्रारंभ कराई जाए।
05. वर्ग 3 एवं वर्ग 4 की भर्तियां निकाली जाए।
06. परीक्षा विभाग के कर्मचारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय नहीं आते हैं कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए।
उक्त बिंदुओं से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा गया और मांग पूरी नही होने पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के महासचिव निशांत जोशी, एनएसयूआई से मोहन अहिरवार, विकास चर्मकार, शनि खान, राहुल कोल, मो. चाहत, हर्षित शर्मा, सौरभ तिवारी, सोनाली शर्मा, प्रिया द्विवेदी, रोशनी कोल, रुकमणी सिंह, सादिक, मो. आहिल, उत्कर्ष द्विवेदी, कमलेश रावत, एवं के अनेकों छात्र उपस्थित रहें।
0 Comments