Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंध समिति गठित

 प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समिति गठित


शहडोल 22 सितम्बर l- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत  मेहताब सिंह के निर्देशन में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयां में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है ।

 जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल डॉ. मदन कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अंतर्गत, राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011, बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत पूर्व में शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों का गठन सत्र 2019 में दो वर्षीय कार्यकाल हेतु किया गया था राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार में सत्र 2021-22 एवं 2022-23 हेतु प्रदेश की सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओ में आज शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक स्कूल  के समिति में 18 सदस्य होते हैं जिनमे से तीन-चौथाई स्कूल में नामांकित बच्चो के पालको या अभिभावको में से समिति के सदस्यक चुने गये हैं । वंचित और कमजोर से सम्मिलित बच्चो मे से पालको या अभिभावको का प्रतिनिधि कुल नामांकित बच्ची के अनुपात में किया गया है । दो सदस्य  स्था नीय प्राधिकारी के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं तथा स्कूिल का प्रधान शिक्षक या महिला शिक्षक समिति की सदस्य होती हैं। समिति के कुल सदस्यों मे से 50 प्रतिशत महिलाये चुनी गई हैं। समिति मे एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया है जिसका निर्वाचन समिति के निर्वाचित पालको या अभिभावको मे से किया गया है।

Post a Comment

0 Comments