Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अर्बन हॉस्पिटल शहडोल में व्यवस्था चौपट

 गर्भवती माताओं को हो रही परेशानी ना कोई इंजेक्शन लगाने वाला और  ना ही  लग रही बॉटल


 शहडोल l प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्बन हॉस्पिटल शहडोल मे इन दिनों ना तो कोई नर्स है और ना ही वार्ड बॉय  l स्टाफ की कमी के कारण गर्भवती माताओं को इंजेक्शन लगाने वाला कोई नहीं है खून की कमी वाली महिलाओं को बॉटल भी लगाने के लिए कोई स्टाफ नहीं है l

कुल मिलाकर सारी व्यवस्थाएं चौपट है एक वार्ड बॉय पहले था जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हटा दिया गया है l इसके अलावा जिस नर्स की ड्यूटी इस अस्पताल में थी वह है प्रसूति अवकाश पर है l अस्पताल में एक महिला चिकित्सक कि ड्यूटी है जो मरीजों को देखती है इसके अलावा एक कंपाउंडर पदस्थ हैं जो दवा वितरण करते हैं सफाई व्यवस्था के लिए एक कर्मचारी नियुक्त है इस अस्पताल में एक नर्स एवं एक वार्ड बॉय के सबसे ज्यादा आवश्यकता है अस्पताल खुलते ही मरीजों की आवाजाही शुरू हो जाती है परंतु मरीजों को तब निराशा होती है जब इंजेक्शन लगाने वाला कोई नहीं होता l

खून की कमी वाली महिलाएं बहुत आती हैं गर्भवती माताओं का भी इस अस्पताल में आना जाना होता है l जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या कें निदान हेतु  गंभीरता से विचार करना चाहिए l

Post a Comment

0 Comments