Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

छोटी तुम्मी की चौपाल में कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं

 ग्रामीण क्षेत्रांे में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर


ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करें- 

पानी, बिजली, रोड सहित अन्य समस्याओं का करें शीघ्र निराकरण अधिकारी-

शहडोल 16 सितम्बर l- कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने बुधवार को उमरिया जिले के ग्राम पंचायत छोटी तुम्मी में चौपाल में लोगों की समस्या सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।  ग्राम पंचायत छोटी तुम्मी मंे आयोजित समस्या निवारण चौपाल में उप पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन  डीसी सागर, कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

 लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं  


  कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के सभी दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना चाहिए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और लाभ भी ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। 

झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े 

कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि, लोगों को डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर एवं अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति मैदानी स्वास्थ्य अमला जागरूक करें तथा आवश्यक दवाईओं की उपलब्धता हर गांवों मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने ग्रामीणों से अ अपील करते हुए कहा कि, वे मौसमी बीमारियां होने पर  स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में उनका उपचार योग चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि  झाड़ फंूक और ओझाओं के चक्कर मे  पड कर अपना स्वास्थ्य खराब नही करंे। कमिश्नर ने कहा कि, सर्पदंश की घटना होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाएं।

    विकलांग को नहीं मिल रही पेंशन

 चौपाल में कमिश्नर ने ग्रामीणों से पेंशन की उपलब्धता, राशन की उपलब्धता, बिजली, पानी की उपलब्धता एवं  कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर को ग्राम छोटी तुम्मी  संतराम सिंह ने बताया कि  मैं विकलांग होने के बावजूद पेंशन का लाभ नही मिल रहा है जिस पर कमिश्नर ने संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर पेंशन दिलाने की कार्यवाही करे l

 सड़क की मांग 

 छोटी तुम्मी में आयेाजित चौपाल में कमिश्नर को छोटी तुम्मी वार्ड नं.01 सुमित्राबाई, सूरज सिंह ने बताया कि सड़क न होने से आने जाने में दिक्कत होती है तथा बच्चों को ऑगनवाडी़ और स्कूलों तक पहुंचाने में भी काफी परेशानी होती है जिस पर कमिश्नर ने सरपंच, सचिव एवं इंजीनियर को निर्देशित किया कि सड़क की प्राक्लन कर सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्र बनाकर सड़क निर्माण कराना सुनिश्चित करें।

   इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व  बीके पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त  मगन सिंह कनेश, एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहें।

Post a Comment

1 Comments

  1. सराहनीय कार्य 👍👍👍बहुत-बहुत शुभकामनाएँ 🙏🙏🙏

    ReplyDelete