बजाज कम्पनी के कर्मचारी ही जनता का गिरवी सोना खरीद रहे हैं,बजाज फ़ायनेसर्व को बंद किया जाय: मनीष
शहडोल l मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के प्रदेश महामंत्री- मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि,शहड़ोल स्थित बजाज फ़ायनेसर्व (बजाज फाइनेंस लिमिटेड) के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के अनुसार शहड़ोल सहित पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है, बजाज कम्पनी सोना गिरवी रखकर ब्याज में रकम लोन देती है।
उन्होंने ने बताया कि,बजाज कम्पनी के कर्मचारी मेच्योरिटी तारीख के तीन से चार महीने पहले ही लोगों के सोने के जेवरों की नीलामी सिर्फ इस लिए कर रहे हैं,क्योकि ये कर्मचारी स्वयं और अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से ही कम बोली में ये जेवर खरीद लेते हैं। प्रताड़ित कई ग्राहक तो खुदकुशी जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं,कुछ परिवारों का तो जीवन भर की कमाई का सोना सिर्फ ब्याज की रकम बढ़ाकर उनको बर्बाद किया है इस बजाज कम्पनी ने।
मनीष श्रीवास्तव बताया कि सहित मध्यप्रदेश में बजाज फ़ायनेसर्व(बजाज फाइनेंस लिमिटेड) के खिलाफ पहले तो सिर्फ दो मुद्दों पर जांच होना आवश्यक है,पहला- मैच्योरिटी डेट के 3 से 4 महीने पहले 36 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगाकर जेवरों की नीलामी कैसे। दूसरा- जब से ये बजाज कम्पनी सोना गिरवी रख रही और नीलाम कर रही है तब से इनके द्वारा नीलामी में खरीदे गए जेवरों के खरीददार कौन हैं।
मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि, शहडोल बजाज कम्पनी के कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर महोदया, पुलिस अधीक्षक, ADGP और कमिश्नर को लगातार पीड़ित जनता शिकायत कर रही है तथा मध्यप्रदेश के कई शहरों में FIR भी बजाज के कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ लगातार हो रही है।
मनीष श्रीवास्तव ने शहड़ोल के ADGP सागर जी और SP गोस्वामी जी से अनुरोध किया है बजाज कम्पनी के खिलाफ शिकायतों की जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे तो बहुत से तथ्य उजागर होंगे और पूरे देश मे इनके खिलाफ वातावरण बनेगा तथा पीड़ित जनता लूटने से बच सकेगी।तथा बजाज फ़ायनेसर्व(गोल्ड लोन) कम्पनी को तत्काल बन्द किया जाना चाहिये जिससे शहड़ोल ही नही प्रदेश और देश की जनता लूटने से बच सके।
0 Comments