रोटरी क्लब शक्ति का गठन = श्रीमती रीनू कटारे अध्यक्ष
शहडोल lआज रोटरी क्लब शक्ति महिला शहडोल के नाम से रोटरी क्लब शहडोल द्वारा चौथे क्लब का गठन किया गया रोटरी क्लब शक्ति एक सशक्त महिलाओं का क्लब बनकर उभरेगा ऐसी सोच के साथ रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष संजय कटारे एवं विनय तिवारी की उपस्थिति में रोटरी क्लब शक्ति का गठन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसमें *श्रीमती रीनू कटारे अध्यक्ष श्रीमती श्वेतांजली पाठक सचिव श्रीमती राखी शर्मा कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती अदिति तिवारी को प्रेसिडेंट इलेक्ट के रूप में चयन किया गया उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका दुबे श्रीमती अर्चना शर्मा श्रीमती सुनीता मंत्री को बनाया गया सह सचिव सुनीता गुप्ता* को बनाया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामना दी।
0 Comments