Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं नपा अध्यक्ष ने किया गणेश विसर्जन रथ का निरीक्षण




कलेक्टर ने भगवान गणेश जी की मूर्ति श्री गणेश विसर्जन रथ पर ही विसर्जित करने की अपील



शहडोल 18 सितंबर l- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने जय स्तंभ चौक शहडोल में नगर पालिका शहडोल द्वारा गणेश विसर्जन हेतु बनाए गए गणेश विसर्जन रथ का अवलोकन किया तथा कलेक्टर ने रथ के संबंध में नगर पालिका अधिकारी  अमित तिवारी से जानकारी प्राप्त की।


   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहडोल नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भगवान गणेश जी की मूर्ति श्री गणेश विसर्जन रथ पर ही विसर्जित करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा 5 विसर्जन रथ चलाए जा रहे हैं, जिनमें घरों की स्थापित प्रतिमा विसर्जन रथों में ही रखें और मूर्ति को विसर्जन रथ में रखने से पूर्व पानी में अघुलनशील प्लास्टिक आदि की सजावट हटा दें, जिससे विसर्जन करने के बाद वे अघुलनशील वस्तुएं मछली आदि की मौत का कारण ना बने।


        कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन रथों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना सुनिश्चित करें। विसर्जन के समय आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता आवश्यक रूप से बरती जाए तथा किसी भी व्यक्ति को गहरे पानी में उतरने की अनुमति ना दी जाए जिससे दुर्घटनाओं को रोका जाए।

 

     निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल  अमित तिवारी सहित नगरपालिका का अमला उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments