शहडोल l नगर पालिका परिषद एवं स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते byohari के शमशान घाट उपेक्षित पड़े हुए हैं जहां भारी गंदगी व्याप्त है पहुंच मार्ग टूटे-फूटे पढ़े हुए हैं जिससे नागरिकों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के समय अनेक तरह की कठिनाई हो रही हैं l
आवागमन के मार्ग जर्जर
श्मशान घाट के आवागमन का रास्ता खराब है एवं उबड़ खाबड़ एवं गड्ढों से भरे हुए मार्ग में बिना जूते चप्पल के श्मशान घाट तक यात्रा करने में जहां एक और लोगों को तकलीफ होती है वही श्मशान घाट के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उत्पन्न हो गई हैं जिससे श्मशान घाट की भूमि मैं अंतिम संस्कार करने में लोगों को व्यापक असुविधा हो रही हैl
तालाब भी गंदे पड़े
आसपास के तालाबों में भी भारी गंदगी है ऐसा लगता है कि कई दशकों से तालाबों की साफ-सफाई नहीं की गई है l नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि byohari के शमशान घाटों की साफ सफाई कराई जाए और पहुंच मार्गों को दुरुस्त किया जाए l
0 Comments