Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सुकन्या समृद्धि योजना में सभी से सहभागिता निभाने कलेक्टर ने की अपील

 


शहडोल 23 सितम्बर l- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जनहितकारी सुकन्या समृद्धि खाता योजना में सभी आम जनमानस, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जन-प्रतिनिधियों, बेटियों के अभिभावकों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से सहभागिता एवं सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि, बेटी है जहां खुशियां  है वहां सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं घर-घर में खुशहाली लाएं की अवधारणा के साथ भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं के तहत बालिकाओं की उच्च शिक्षा तथा विवाह हेतु  व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है। कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना के  अन्तर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है, जमाकर्ता बेटी के नाम से एक ही खाता खोल सकता है। यदि माता-पिता या संरक्षक दो बेटियों के अलग-अलग एक खाता खोल सकते है, यदि जुड़वा बेटियां है तो जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर तीसरा खाता भी खोला जा सकता है, यह खाता एक वित्तीय वर्ष में 250 रूपये से शुरू किया जा सकता है, बच्ची की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर सुकन्या समृद्वि खाता में जमा राशि का 50 प्रतिशत राशि निकाला जा सकता है। बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता  परिपाक्य होगा, बालिका का विवाह 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष के पहल होता है तो खाता बंद कर दिया जाएगा और ब्याज सहित समस्त रकम दे दी जाएगी। इस महत्वाकांक्षी योजना से आयकर में छूट का लाभ भी मिलता हैै और देश के किसी भी हिस्से में स्थानातांरित किया जा सकता है। खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का फोटो पहचान पत्र, एडेªस फ्रूप और माता-पिता की फोटो आवश्यक है।  खाते मे न्यूनतम 250 रूपये अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये वार्षिक जमा किय जा सकता है। इस खाते की अवधि कुल 21 वर्ष है।  कलेक्टर ने कहा है कि, अधिक जानकारी के लिए शहडोल संभाग के डाक घर के कार्यालय पर्यवेक्षक 7587598365, निरीक्षक डाक  घर शहडोल 7014364731 एवं विकास अधिकारी पोस्ट मास्टर शहडोल 9425844738 फोन नम्बर पर प्राप्त कर सकते है। 


          कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सभी से इस महत्वाकांक्षी योजना में सहयोग एवं सहभागिता करने की अपील की है जिससे हर बेटी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें और  आत्मनिर्भर हो सकें।

Post a Comment

0 Comments