सोन सभागार में हिंदी दिवस पर कलेक्टर बंदना वैद्य के
सारगर्भित उद्गार
शहडोल 14 सितंबर l जिला प्रशासन की पहल पर कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आज हिंदी दिवस पर संक्षिप्त किंतु सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रारंभ में मां मीणा पाणी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आरंभ जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा तथा अन्य हिंदी रचनाकारों ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि हिंदी को जीवंत बनाए रखने में देश एवं प्रदेश के हिंदी कवियों, रचनाकारों, साहित्यकारों तथा हिंदी प्रेमियों ने अपना अपना अमूल्य योगदान दिया है। इसी का सुखद परिणाम है कि आज हिंदी की महत्ता भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी होने लगी है और हिंदी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है तथा हिंदी को विदेशों में भी स्वीकारोक्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है तथा हिंदी में लोकप्रियता सहजता तथा एक शब्द के अनेक अर्थों का भंडार विद्यमान है। उन्होंने हिंदी दिवस पर सभी हिंदी प्रेमियों हिंदी को बढ़ावा देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि विद्यालयों एवं महाविद्यालय के छात्रों को हिंदी के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें जागृत करें जिससे हिंदी उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके और हमारी भावी पीढ़ी हिंदी में मजबूत व ज्ञानवान बन सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुराधा सोनी एवं उनकी साथियों ने रोचक एवं प्रेरणादाई शारदा वंदना का गायन किया।
इस मौके पर केपी द्विवेदी, डॉ भारती शर्मा, राजेंद्र शुक्ला, श्रीमती फरहत खान, डॉ. मदन त्रिपाठी ने भी अपने-अपने स्वरचित रचनाओं का पाठ किया एवं अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, सहायक संचालक वी. डी. पाठक, महेंद्र कुमार मिश्र, प्रभा सराफ, गोपाल निगम सहित अन्य शिक्षाविद एवं हिंदी से जुड़े लोग थे।
0 Comments