*दोनों भाइयो ने रचा इतिहास एक ने विद्यालय में किया कब्जा तो दूसरे ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में बनाया अपना बसेरा*
पत्रकार अंकित शर्मा की रिपोर्ट
शहडोल l मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत जमुनी का है।ग्रामपंचायत जमुनी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में ही पदस्त शासकीय शिक्षक रामवली नापित लगभग विगत 4 माह से विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में अपने घर की बकरियों को रखने का कार्य करते हैं।ग्रामीणों के द्वारा उन्हें बोला भी गया कि विद्यालय विद्यार्थियों के पढ़ने का केन्द्र हैं इसे बकरियों को रखने का केंद्र क्यों बना रहे हैं किंतु रामवली नापित जी अपनी अपनी मनमानी से बाज नही आरहे हैं ।शाम होते ही विद्यालय के कमरे में रामवली नापित और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर साहब उनके सगे बड़े भाई मनीलाल नापित दोनों मिलकर अपनी बकरियों को अंदर कर आराम की नींद सोते हैं, रात बीती और फिर शाम आई रवैया वही है । मनीलाल नापित स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर के पद में पदस्त हैं जिसका खूब फायदा उठा रहें हैं ग्रामपंचायत जमुनी के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर अपने घर का निजी समान रखकर शासकीय बिल्डिंग में कब्जा जमाए हुए हैं ,कहने को तो उप स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का इलाज किया जाना चाहिए न कि संबंधित अधिकारी के द्वारा उसी में कब्जा कर अपना डेरा जमाया जाना चाहिए जबकि विद्यालय के प्रधाना अध्यापक ने कई बार रामवली नापित को बोला भी गया कि आप यह गलत कर रहें हैं विद्यालय में बकरियों को रखना फिर गंदगी करना यह उचित नही है।विद्यालय से रामवली नापित के घर की दूरी ज्यादा न होने से उठाया जा रहा है फायदा ।इनको किस अधिकारी ने आदेश दिया कि शासकीय भवनों में अपना कब्जा कर ऊची पहुंच का फायदा उठाये इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए जिससे फिर कोई शासकीय भवनों में कब्जा जमाने से पहले कानून व्यवस्था से डरे !!
1 Comments
👍👍👍
ReplyDelete