*उज्ज्वला योजना अंतर्गत सतपुड़ा गैस एजेंसी खांड़ ने दी खुशियों की दास्तां*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर-* जिले के अंतिम छोर बाणसागर में सतपुड़ा गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला योजना अंतर्गत 18 सितम्बर 2021 स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन की अवधारणा के तहत धुआंरहित स्वच्छ भारत की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना के अनुरूप निःशुल्क गैस कनेक्शन सिलेण्डर, रेगुलेटर एवं सुरक्षा पाईप, चूल्हा, रिफिल, सब्सक्राइबर बुक व एसबी (कीमत 3499 रुपये) को निःशुल्क प्रदान किया गया। नगर परिषद खांड़ बाणसागर स्थित सतपुड़ा गैस एजेंसी के के प्रांगण में आयोजित निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने का आमंत्रण दिया गया तो वह काफी भावविभोर हो गईं।
कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य अतिथि मोतीलाल बैस पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद खांड़ व अध्यक्षता कर रहें बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस एवं सतपुरा गैस एजेंसी की संचालिका वंदना मंडावी एवं नोडल अधिकारी राजदीप सिंह परिहार एवं अन्य समाजसेवियों ने मंच से नीचे उतरकर हितग्राही को निःशुल्क गैस कनेक्षन प्रदाय किया तो उनके चेहरे में खुशी के भाव थे। सतपुड़ा गैस एजेंसी की संचालिका वंदना मंडावी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर परिषद खांड़,व ग्राम पंचायत चचाई, ग्राम पंचायत जगमाल, ग्राम पंचायत सतखुरी, ग्राम पंचायत गाड़ा, ग्राम पंचायत नकुनी, ग्राम पंचायत भन्नी, अंतर्गत आने वाले 74 हितग्राहियों को सतपुड़ा गैस एजेंसी द्वारा गैस कनेक्शन वितरित किया गया।
इनकी रही उपस्थिति सतपुड़ा गैस एजेंसी बाणसागर मैनेजर सुरेश कुमार गोयल, कंप्यूटर ऑपरेटर जयराज पिल्ले, मुकेश गुप्ता, उमेश पाल, चंद्रिका कुशवाहा,
0 Comments