Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेत माफिया के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए

 वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी की मांग

 


शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कलेक्टर  तथा पुलिस अधीक्षक  से मांग की है कि विगत दिवस पौड़ी जैसीनगर में रेत माफियाओं के खिलाफ जो कार्यवाही की गई है उसमें शामिल सभी रेत माफिया तथा अवैध रेत परिवहन में लगे वाहन मालिकों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम रासुका के तहत कार्यवाही की जाए तथा जिला बदर किया जाए अन्यथा साधारण जुर्माना देकर यह लोग फिर से अवैध रेत खनन में कुछ दिनों बाद लग जाएंगे। यही देखा गया है ।अगर जिला प्रशासन वास्तव में स्थाई रूप से इस अवैध व्यवसाय को रोकना चाहता है तो उसे सख्त कदम उठाना ही पड़ेगा 


साथ ही साथ अवैध उत्खनन को रोकने के जिम्मेदार खनिज विभाग के अधिकारी निरीक्षक की भी जिम्मेदारी तय की जाए कहीं उनकी मिलीभगत से यह सब तो नहीं हो रहा था

 जनमानस ने किया स्वागत* 

जयसिंह नगर क्षेत्र के पौड़ी कला में की जा रही अवैध रेत उत्खनन लंबे समय से जारी रहा है जिसे नवागत कलेक्टर के आते ही बंदिश की कार्यवाही से आम जनमानस के साथ क्षेत्र के मूल भाजपाइयों ने कार्यवाही को जिला प्रशासन की स्वागत योग्य कार्यवाही बताते हुए अन्य स्थानों में की जा रही अंधेर गर्दी में रोक लगाने प्रशासनिक अमला सहित नवागत कलेक्टर बंदना वैद्य का ध्यान आकृष्ट कराया है भाजपा नेता दिलीप पयासी सहित मूल भाजपाइयों ने शहडोल भाजपा नेता श्री कैलाश तिवारी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि जिले में रेत के अलावा जिलेभर में व्याप्त अदृश्य गतिविधियों पर पैनी नजर से जिले की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकती है नवागत कलेक्टर बंदना वैद्य का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है ताकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सरकार की मनसा को जनमानस के प्रति पूरा किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments