आधी रात को परिजनों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार शहडोल l देवांता हॉस्पिटल मे जैतहरी अनूपपुर निवासी संतोष राठौर अपनी पत्नी को इलाज के के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद भी मृत शरीर के इलाज के नाम पर पैसे की वसूली की गई जिसके विरोध में एसडीएम श्री दिलीप पांडे जी के निवास पर रात्रि 10:00 बजे पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया एवं मुख्य बिंदुओं के आधार पर शासन प्रशासन से मांग की गई परिवार जनों के साथ कांग्रेश परिवार के सदस्य उपस्थित रहेl ज्ञापन में मांग की गई है कि
1.देवांता हॉस्पिटल संचालक की विधिवत जांच एवं पदस्थ डायरेक्टर और डॉक्टर की डिग्री डिप्लोमा की जांच।
2. मृतिका का पोस्टमार्टम अन्य जिले के पदस्थ डॉक्टर की टीम द्वारा की जाए।
3. उक्त मामले मे सभी देवांता हॉस्पिटल के दोषी डॉक्टरो के विरूद्ध एफआईआर कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
4.फर्जी तरिके से इलाज के नाम पर मरीजो को लूटने वाले और मौत बांटने वाले देवांता हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर अस्पताल सील करा दी जाए।
0 Comments