Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

चंद युवाओं ने पाट दिए मॉडल रोड के गड्ढे


जिम्मेदार अधिकारी सोते रहे कुंभ करणी निद्रा में


 *शहडोल*। इंदिरा चौक से रामाबाई हॉस्पिटल की ओर जाने वाली मॉडल रोड में गणेश मंदिर के पास इस कदर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, कि लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा था।


गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 


इस समस्या की ओर संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन जब संबंधित विभाग कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा। तो गणेश मंदिर के आस पास रहने वाले युवाओं ने मॉडल रोड के इस गड्ढे को पाटने की ठान ली और बुधवार को गणेश मंदिर के पास के युवा मनोज शर्मा और पप्पू परौहा,  विजय चक्रधारी उर्फ पप्पू और छोटू बर्मन और छोटू पेंटर ने ईट के टुकड़े और मिट्टी से इन गड्डों को पाटकर इस सड़क को समतल बना दिया। युवाओं के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है।


युवाओं का यह प्रयास कुंभकर्णी नींद में सोए संबंधित विभाग के लिए एक सबक  हैl

Post a Comment

0 Comments