Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी

 अर्णव प्रकाशन के द्वारा हिंदी दिवस (हिंदी पखवाड़ा) के उपलक्ष्य में आयोजित हुई ऑनलाइन परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी

                



 शहडोल l संभाग के एकमात्र प्रकाशन अर्णव प्रकाशन के तत्वाधान में हिंदी दिवस (हिंदी पखवाड़ा) के अंतर्गत "हिंदी संवर्धन विषय" पर ऑनलाइन परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन विगत दिवस किया गया ।

कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता रहीं- 

डॉ.रीता सिंह जी साहित्यकार, समाज सेविका, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं वित्त मंत्रालय में पूर्व हिंदी सलाहकार एवं वर्तमान में कोयला एवं खनन मंत्रालय में हिंदी सलाहकार कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) l


मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता रहे

इंदौर के सुप्रसिद्ध कथाकार एवं उपन्यास कार श्री राज नारायण बोहरे जी । विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में श्री शशि मोहन सिंह जी (आई.पी.एस.) कवि एवं मोटिवेशनल स्पीकर जगदलपुर (छत्तीसगढ़) एवं टी.सी. सावन जी साहित्यकार, शिक्षाविद्, समाजसेवी, एवं प्रकाशक (क्लासिक ईरा पब्लिकेशन) चंबा (हिमाचल प्रदेश) रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रजनीश स्वच्छंद कवि एवं रंगमंच कलाकार (दिल्ली) के द्वारा किया गया ।

उक्त परिचर्चा में अतिथियों के द्वारा हिंदी भाषा की उत्पत्ति एवं पृष्ठभूमि से लेकर, हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के क्षेत्र में किस तरह का प्रयास उचित होगा, इस संदर्भ पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही हिंदी भाषा जो अपना विशुद्ध रूप खोती जा रही है इस पर भी सभी अतिथियों ने घोर चिंता व्यक्त की, एवं यह संकल्प लिया कि हिंदी भाषा की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने-अपने स्तर से सभी जन सार्थक प्रयास करेंगे ।

कार्यक्रम में हिंदी पर आधारित कविता और ग़ज़ल का प्रस्तुतीकरण भी किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन अर्णव प्रकाशन की संस्थापक डॉ.प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा किया गया ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 👍👍👍हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete