71 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से मरीजों को होगा सीधा लाभ- प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने किया पौधरोपण
शहडोल 17 सितंबर l- प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार),पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल में पीएम केयर फंड से स्थापित लगभग 71 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 1(000 एलपीएम) क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।
ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण मंत्रोच्चारण एवं फीता काटकर किया गया। प्रभारी मंत्री ने स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं प्लांट के कार्य प्रणाली प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को सीधा लाभ होगा और कोरोना महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।
प्रभारी मंत्री एवं विधायक द्वय जयसिंह मरावी एवं श्रीमती मनीषा सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण कर साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में 71 हजार पौधों का रोपण आज किया जाएगा तथा पौधों के संरक्षण संवर्धन एवं रखरखाव के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, श्रीमती अनीता चपरा, शत्रुघ्न सिंह पटेल, अरुण पटेल, संतोष लोहानी, सूर्यकांत निराला, अमन शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments