Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मेमो ट्रेन चलने से पपौंध क्षेत्र के लोगों में दिखा भारी उत्साह



अंकित शर्मा की रिपोर्ट 

ब्योहारी l कोरोना काल की वजह से कटनी से बरगवां चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से कटनी सिंगरौली जाने आने वालों को काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था, *रेल बिभाग ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए मेमो ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ कर दिया है* , जिसका नंबर 06623- और 06624 है,इसके चलने से लोगों मे भारी उत्साह देखा गया, *जहाँ पपौंध  युवा शक्ति के लोगों ने विजय सोता रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन चालकों का फूल माला पहना कर ढ़ोल नागाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया* , तो वहीँ विजय सोता के  *स्टेशन प्रबंधक मदुसूदन प्रसाद ने भी पपौंध छेत्र के लोगों को बधाई दी* है,



दूसरी तरफ  *युवा शक्ति के सक्रिय सदस्य सज्जु सिंह    ने कहा की मेमो ट्रेन के चलने से क्षेत्र की जनता जनार्दन  को काफ़ी प्रसन्नता हुई है* , 

, साथ ही  *क्षेत्र के युवा नेता का  कहना है, इंटरसिटी ट्रेन का शुभ  आरम्भ भी किया जाना चाहिए* इंटरसिटी के टाइम के चलते सिंगरौली से लेकर कटनी तक ब्यापारिक दृष्टि के साथ-साथ रोजाना विद्यार्थी इंटरसिटी के टाइम से कॉलेज जाते हैं, उनकीकी भी समस्याएं दूर हो जाएंगी,


*युवा शक्ति पपौंध क्षेत्र* के युवा उपस्थित   -  अंकित शर्मा अंकु, स्वराँज सिंह , राहुल सिंह  चतुर्वेदी,  ,अम्बुज , शुभम सोनी , अंशुमान , आलेख , शशांक शुक्ला   भोली गुप्ता, मोनू विश्वकर्मा , प्रवीण, सतीश,  अविनाश, अभिषेक , राजा , शनि बंसल ,  सैकड़ो युवा सांथि सम्लित रहे ।।



Post a Comment

1 Comments