Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

वैक्सीनेशन महा अभियान में मनोबल एवं उत्साह से कार्य करें अधिकारी




कोविड कल्याण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करे संबंधित अधिकारी-कलेक्टर


समय-सीमा की बैठक संपन्न


शहडोल 13 सितंबर l- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान 17 सितंबर को चलाया जा रहा है। महा अभियान में 17 सितंबर तक जिले के सभी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के लिए जिनका समय आ गया है उनको द्वितीय खुराक दिलवाने के लिए पूरे मनोबल एवं उत्साह के साथ जिला अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय एवं ग्रामीण स्तरीय टीम समन्वय एवं सहभागिता से कार्य करें, जिससे यह पुनीत अभियान सफल हो सके। 

गांव गांव जाकर घर-घर दस्तक दे 

कलेक्टर ने कहा कि जन अभियान परिषद के सदस्य गांव गांव भ्रमण कर घर घर दस्तक देकर इस महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें तथा दिव्यांग एवं वृद्धजन जो टीकाकरण स्थल पर नहीं आ पाते उन्हें टीकाकरण स्थल पर लाना भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि 15, 16 एवं 17 सितंबर को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, इसके लिए सेक्टर अधिकारी अपने नामांकित क्षेत्र अंतर्गत बीएलओ, रोजगार सहायक एवं ग्रामीण स्तरीय टीम से मिलकर उन्हें निर्देशित करें कि घर-घर दस्तक देकर सर्वे करें और बीएलओ सूची की छायाप्रति में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वैक्सीनेशन का दिनांक, वैक्सीन का प्रकार और वैक्सीन ना लगवाने का कारण स्पष्ट अक्षरों में अंकित करें। साथ ही संभावित द्वितीय टीका का दिनांक भी अंकित करें।

 ब्लॉक स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम 

कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारी का नाम, मोबाइल नंबर तथा कार्य का समय की जानकारी भी भेजें। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने अधिकारियों को दिए।


डेंगू बीमारी पर भी नियंत्रण पर जोर

    बैठक में कलेक्टर ने मलेरिया एवं डेंगू बीमारी के नियंत्रण के लिए प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सफाई एवं स्वच्छता रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूलर एवं अन्य स्थानों में अनावश्यक पानी ना भरा रहे, समय-समय पर कूलर का पानी बदला जाए तथा साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा और साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर ग्रेडिंग की जाएगी। 

खदानों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें

 बैठक में कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने के सभी निर्देश सभी अधिकारियों को दिए तथा महाप्रबंधक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं वेयर हाउस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओपन कैप में रखें खाद्यान्नों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ घर-घर दस्तक के दौरान यह भी चिन्हित करें कि कहीं कुपोषित बच्चा, पाठशाला ना जाने वाले बच्चे, दिव्यांगजन या बीमारजन मिलते हैं, तो उनका भी सर्वे के दौरान जानकारी एकत्र कर ले। ताकि उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। कलेक्टर ने 20 सितंबर को होने वाले कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के तैयारियों के संबंध में भी चर्चा करते हुए कहा कि बिंदुवार सभी जानकारियां तैयार करें।



 कचरा गाड़ियों से प्रचार प्रसार करें  

 बैठक में अपर कलेक्टर  अर्पित वर्मा ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में 15, 16 एवं 17 सितंबर को सभी नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं, इसके लिए नगर पालिका के कचरा गाड़ियों के माध्यम से वैक्सीनेशन महा-अभियान का प्रचार-प्रसार कराया जाए साथ ही माईकिंग द्वारा सभी नगरीय क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाए एवं वार्ड प्रभारियों की बैठक लेकर पूर्व की भांति सभी सीएमओ इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित करें एवं यह संदेश प्रसारित करें कि 15, 16 एवं 17 सितंबर को टीकाकरण का द्वितीय डोज सभी शहरी टीकाकरण केंद्र में लगाया जा रहा है। 

मुनादी कराई जाए


   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मेहताब सिंह गुर्जर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से कहा है कि 15, 16 एवं 17 सितंबर को होने वाले कोविड-19 महा-वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में ग्राम वार मुनादी कराई जाए और मुनादी के दौरान यह संदेश दिया जाएगी प्रथम डोज से वंचित एवं द्वितीय डोज के लिए लोक टीकाकरण स्थल पर पहुंचे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीडीपीओ, बीएमओ, बीईओ, बीआरसी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से मिलकर बीएलओ से सूची प्राप्त कर ब्लॉक मुख्यालय में दे, जिससे टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण कराया जा सके एवं जो लोग टीका लगवाए हुए हैं उनकी एंट्री नहीं हो पाई है, उनकी भी इंट्री कराई जा सके।


    बैठक में संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर  नरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी  रणमत सिंह, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, जिला आपूर्ति नियंत्रक  कमलेश टांडेकर, कार्यपालन यंत्री पीआईयू  रमाकांत पांडेय, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी  प्रतीक खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments