लोगों के घर कलेक्टर ने पहुंचकर लगवाया वैक्सीन
बोडरी में 9 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और दी गई समझाइश
शहडोल 01 सितंबर 2 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम बोडरी के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र बोडरी पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम गायत्री मिश्रा ने बताया कि गांव के कुछ लोग वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं। कलेक्टर ने वैक्सीन का किट साथ लेकर स्वास्थ्य अमले के साथ उन लोगों के घर घर दस्तक देकर वैक्सीन लगवाई तथा बिना मास्क के लोगों को मास्क का वितरण कराकर वैक्सीन के फायदों की समझाइश भी दी। जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई उनमें ग्राम बोडरी की रुकमणी पटेल उम्र 52 वर्ष, मेलन बाई उम्र 50 वर्ष, अजय पटेल 28 वर्ष, लाला भाई 45 वर्ष, अनिल 24 वर्ष, बालेंद्र पटेल 26 वर्ष, सुनील पटेल 26 वर्ष, रीना पटेल 24 वर्ष तथा रामकृपाल प्रजापति उम्र 65 वर्ष सहित अन्य लोग शामिल थे।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ.मदन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम एस सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।
0 Comments