29 सितंबर को होगा शुगर टेस्ट कैंप और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप
शहडोल l रोटरी क्लब शहडोल की बैठक 18 सितंबर को इंडियन कॉफी हाउस में संपन्न हुई lबैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की रोटरी क्लब इंटरनेशनल के निर्देशानुसार 29 सितंबर को पूरे देश में एक साथ रोटरी क्लब द्वारा ब्लड शुगर टेस्ट की जांच कराई जाएगी जिसमें शहडोल रोटरी क्लब ने भी तीन स्थानों में ब्लड शुगर जांच कराने की व्यवस्था करेगी जिसमें जिला कलेक्ट्रेट शहडोल अभय होटल गांधी चौराहा शिवम होटल रेलवे फाटक के पास l
इन तीनों स्थानों में ब्लड शुगर की जांच होगी जिसमें रोटरी क्लब पूरे समय उपस्थित रहकर निगरानी करेगा l
100 यूनिट रक्तदान का टारगेट
इसी प्रकार दूसरा निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय में किया जाएगा रोटरी क्लब शहडोल कम से कम 100 यूनिट ब्लड डोनेशन करने का प्रयास करेगी जिसमें रोटरी क्लब के अलावा शहडोल के नागरिकों से भी अपील करता है कि 2 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय पहुंचकर ब्लड डोनेशन कैंप में अपनी सहभागिता निभाएं l
बैठक में निम्न रोटेरियन उपस्थित हुए जिसमें रोटेरियन राजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटेरियन मनोज गुप्ता सचिव रोटेरियन केके गुप्ता कोषाध्यक्ष, रोटेरियन प्रकाश गुप्ता मनीष केजरीवाल उपाध्यक्ष, संजय कटारे राजेश गुप्ता अजय विजरा विनय तिवारी पूर्व अध्यक्ष, अनिल पांडे प्रेसिडेंट इलेक्ट ,संजय जैन डॉक्टर अभिषेक गर्ग संजय शर्मा रवि कांत पाठक कमल गिलानी गुलाब जगवानी अमित श्रीवास्तव वाजिद अली सत्येंद्र सोनी श्रीनिवास शर्मा विनोद प्रधान राजीव चपरा राजेश कटारे अजय मौर्य अमित गुप्ता,अशोक जेठानी आदि लोग सम्मिलित हुए।
0 Comments