गंदगी एवं झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश
शहडोल 01 सितंबर l कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडमनिया खुर्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में व्याप्त गंदगी एवं वर्षा ऋतु के उपजे झाड़-झंकार को तत्काल हटाने के निर्देश समन्वयक सर्व शिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए। उन्होंने रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि इन झाड़ियों को तत्काल हटवा कर साफ सफाई कराई जाए तथा सीईओ को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से विद्यालय परिसर के अंदर सीसी रोड बनवाएं तथा पेपर्स पत्थर डलवा कर बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छता का माहौल निर्मित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में पेड़ पौधों की छटाई कराएं जिससे मुख्य मार्ग से विद्यालय के भवन साफ दिखाई दे। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का भी निरीक्षण किया तथा बिना पंखे के कमरे में पढ़ाई कर रहे छात्रों हेतु शीघ्र पंखा लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय में सैनिटाइजर रखवाने तथा समय-समय पर बच्चों की हाथ धुलाई कराने एवं मास्क आवश्यक रूप से लगाए रखने के भी निर्देश दिए।
शिक्षकों को लगाई फटकार
कलेक्टर ने विद्यालय के शिक्षकों को व्याप्त अव्यवस्थाओं पर कड़ी फटकार लगाते हुए 1 सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं सुधारने और साफ सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने स्कूल कैंपस में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा आंगनवाड़ी के छोटे बच्चों को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाड़ी तक सीसी रोड बनवाने पेपर पत्थर लगाने सहित साफ सफाई कराने की एवं स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी सीईओ को दिए।
इस मौके पर कलेक्टर ने बच्चों हेतु सैनिटाइजर भी दिलवाया। कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह धुर्वे, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ.मदन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम एस सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा भी साथ में थे।
0 Comments