शहडोल। जिला कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हुसैन अली ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के मंशानुसार 25 सितंबर को शहडोल मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगाए l उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से अनुरोध किया है कि 25 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सामने जय स्तंभ चौक पर होने वाले धरना प्रदर्शन पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिनके निम्न मुद्दे हैं
1- कोविड-19 के कारण जान गवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
2- कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को ₹7500 महीना दिया जाए।
25 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे से धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा इन्हीं मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगी जिसमें 3- तीनों काले कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाएं।
4- डीजल रसोई गैस से एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दी जाए।
5- देश की बेशकीमती संपत्तियों एवं कंपनियों को निजी हाथों में सौंपना बंद करो।
6- पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए।
7- सुक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए।
8- महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं।
9- युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्य योजना बनाएं।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्णयानुसार जिले में लगे उद्योगों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार साथियों को अपने संस्थान में 70% शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं।
10- जिले में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए साथ ही ग्रामीण अंचलों में 7 से 8 घंटे तक लगातार विद्युत प्रवाह बंद रहता है, जिसे ठीक किया जाए ग्रामीण अंचल में बिजली एक फेश दिए जाने से किसानों को परेशानी और कृषि कार्य में रुकावट पैदा हो रही है, सिंचाई व्यवस्थाओं को लेकर कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। अतः किसानों को राहत दी जाए इसकी सुनिश्चितता सरकार तय करें।
11- जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में वायरल फीवर सर्दी-जुकाम मलेरिया डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है इसके रोकथाम के लिए संबंधित विभाग में कसाव लाना चाहिए यह हम सरकार से एवं जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं अन्यथा यह महामारी का रूप न ले ले अतः इसमें सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
इसी तरह के जिले के युवा किसान मेहनतकश मजदूर महिलाओं से संबंधित स्थानीय मुद्दों पर भी बात की जाएगी आप भी अपना सुझाव भेज सकते हैं।
अतः आप सभी कांग्रेश जनों से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए सभी प्रभावित लोगों को प्रेरित कर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की प्रेरणा दें और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें।संगठन में शक्ति है, संगठन ही सर्वोपरि है, संगठन है तो हम सब का सम्मान है।
स्थान -जयस्तंभ कलेक्ट्रेट के सामने
25 सितंबर दोपहर 1:00 बजे दिन शनिवार
स्थान जयस्तंभ कलेक्ट्रेट के सामन
0 Comments