शहडोल l श्री बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता जी का 2 सितंबर को रायपुर से चलकर शाम को शहडोल आगमन हो रहा है।शहडोल मे गुप्ता मेडिकल स्टोर के संचालक सुरेश गुप्ता राष्ट्रीय सचिव के निज निवास मे स्थनीय पधाधिकारियो द्वारा उनका अभिनंदन व सम्मान किया जायेगा l
वहीं पर वे स्थनीय व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ एक परिचयात्मक बैठक करेंगे तथा स्थानीय समाज के विकास हेतु चर्चा करेंगे । रात्रि विश्राम वे किराना व्यापारी राजा बाबू गुप्ता के यहां करेंगे।यह जानकारी समाज के सचिव बृजेन्द्र गुप्ता द्वारा दी गई है।
0 Comments