शहडोल। कांग्रेस भवन शहडोल में जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक 15 सितंबर दिन 12:00 बजे से आयोजित की गई है।
बैठक में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा जी मौजूद रहेंगे l
सभी प्रदेश प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम एवं सेक्टर के अध्यक्ष गण, जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं कांग्रेस कमेटी के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष गण सहित समस्त पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में संगठनात्मक सक्रियता को लेकर विस्तार एवं विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही पदाधिकारियों को दिए गए दायित्वों का उनके द्वारा कितना निर्वाहन किया गया संगठन के विस्तार को लेकर उनकी कितनी सक्रियता रही।
इस संबंध में बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को अपनी संगठनात्मक जानकारी प्रस्तुत करना होगा साथ ही संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव में पार्टी की सफलता को लेकर एवं पिछले चुनाव में जो दायित्व पदाधिकारियों को दिए गए थे उसमें कितनी सफलता मिली हैl
इसके अलावा सभी प्रकोष्ठ ओं मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष सक्रियता तथा अभी तक दिए गए दायित्वों का कितना निर्वहन किया गया।
साथ ही संगठन को और मजबूती प्रदान करने के संबंध में आयोजित बैठक में समस्त कॉन्ग्रेस जनों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है
यह जानकारी जिला कांग्रेश प्रवक्ता हुसैन अली ने दी है।
0 Comments