कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए निर्देश
बीएलओ घर-घर दस्तक देकर आधार कार्ड एवं अन्य जानकारियां करें अपडेट- कलेक्टर
नगरीय क्षेत्र शहडोल वैक्सीनेशन कार्य का किया समीक्षा
शहडोल 3 सितंबर l- स्थानीय मानस भवन शहडोल में आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने नगरीय क्षेत्र शहडोल के सभी 39 वार्डों में शत प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय टीका लगवाने एवं अभी तक किए गए टीकाकरण कार्य की प्रगति समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र शहडोल में अभी तक लगभग 59 हजार व्यक्तियों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन का प्रथम खुराक आप लोगों के संपूर्ण प्रयासों से लगभग 22740 लोगों को अभी तक टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सेवा एवं समर्पित भावना से सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, जिससे सभी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर हैं उनको दोनों डोज का वैक्सीनेशन किया जा सके। कलेक्टर ने कहा इसके लिए परिणाममूलक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है, सभी बीएलओ निर्धारित वार्ड में अपनी टीम के साथ जाकर बीएलओ रजिस्टर सूची एवं मतदाता सूची लेकर दस्तक देकर व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की स्थिति को अपडेट करें।
कारण स्पष्ट लिखें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, वैक्सीनेशन की तिथि स्पष्ट अंकित कर ले और यदि व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उसका कारण भी स्पष्ट लिखें। मृतक व जो व्यक्ति सर्वे के समय 18 वर्ष से ऊपर हो गए हैं और वैक्सीनेशन करा लिया है उनको भी सूचीबद्ध कर उनका आधार नंबर सूचीबद्ध कर ले। कलेक्टर ने बीएलओ से कहा कि सर्वे के दौरान आपको इस तरह की जानकारी भी मिलेगी जिनमें व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में नहीं होगा और वह अपनी समझदारी का परिचय देते हुए अपना टीकाकरण कार्य करवा चुका हो, उसका भी नाम दर्ज कर ले।
बीएलओ रजिस्टर सूची अपडेट करें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी बुधवार तक सभी बीएलओ अपना सर्वे कार्य करते हुए बीएलओ रजिस्टर सूची अपडेशन का कार्य कर लें और प्रतिदिन की जानकारी नगर पालिका में कंप्यूटर प्रभारी श्री धनंजय सिंह एवं ई दक्ष केंद्र प्रभारी श्री स्वप्निल जैन को सेक्टर अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएं, जिससे कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उनके नाम की इंट्री की जा सके। कलेक्टर ने निर्वाचन कंप्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे को निर्देश दिया कि वार्ड वाइज मतदाता सूची की एक्सल शीट नगर पालिका अधिकारी को उपलब्ध करावे और नगर पालिका अधिकारी उक्त एक्सेल सीट को बीएलओ को सौंप सकें जिससे सर्वे कार्य में सुविधा हो सके।
हम सबको मिलकर करना है प्रयास
बैठक में कलेक्टर ने आने वाले समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका हेल्पडेस्क स्थापित करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगातार 7 दिनों तक सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण कार्य अनवरत चलेगा और हम सबको मिलकर यह प्रयास करना है कि हमारी नगर पालिका शहडोल प्रदेश में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराने वाली प्रथम नगर पालिका बन सके। कलेक्टर ने छूटे हुए डाटा एंट्री का भी शत-प्रतिशत एंट्री कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बुधवार की शाम तक शत-प्रतिशत एक्सेल शीट कंप्लीट करने के निर्देश सभी बीएलओ को दिए।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज कुमार लारोकर, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार, तहसीलदार सुहागपुर लवकुश कुमार शुक्ला के साथ नगरीय क्षेत्र शहडोल के बीएलओ, वार्ड प्रभारी, सेक्टर अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments