Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

LIC ब्रांच में वैक्सीन टीम द्वारा शुरू किया गया टीकाकरण अभियान


 शहडोल  ।भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय शहडोल के मंडल प्रबंधक विमल कुमार के मार्गदर्शन में सभी का स्वास्थ्य बेहतर और सभी को स्वास्थ्य बीमा की भावना को लेकर शहडोल राजेंद्र टॉकीज के पास स्थित ब्रांच में आज कोविड-19 नियंत्रक वैक्सीन के सेकंड डोज का टीका अभियान शुरू किया गया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर  परिहार के मार्गदर्शन में वैक्सीन टीम द्वारा आज  23 अगस्त 20-21 को एलआईसी ब्रांच शहडोल में कैंप लगाया गया lइस दौरान ब्रांच मैनेजर उत्कर्ष निगम सहायक ब्रांच मैनेजर अंकित चौबे, विकास अधिकारी अनिल दीक्षित अजय बिजरा , राजेश गुप्ता, दिनकर तिवारी, मुख्य बीमा सलाहकार श्रीमती सुधा अग्रवाल, हरप्रीत सिंह  सूद ,नीलेश शाह सहित अनेक अभिकर्ता और   ग्राहक    उपस्थित रहे ।

वार्ड वार्ड घूम रही एंबुलेंस वैक्सीन टीम

Collector डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में जिला चिकित्सालय शहडोल के सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार द्वारा शहडोल शहर के वार्ड वार्ड में एंबुलेंस वैक्सीन टीम भिजवा कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है घर घर पहुंच कर वैक्सीन टीम द्वारा नागरिकों को सेकंड दोस्त का टीकाकरण कराया जा रहा है कई जगह तो स्वयं सिविल सर्जन डॉ परिहार वैक्सीनेशन टीम के साथ लोगों को टीकाकरण कराते हुए एवं नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई दिए l

Post a Comment

0 Comments