कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन. 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों को किया गया निरस्त
शहडोलl जनपद पंचायत जयसिंह नगर के सीईओ अभिषेक कुमार झा की मनमानी से नाराज जनपद अध्यक्ष एवं लगभग 15 जनपद सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर एक ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई और CEO द्वारा स्वीकृत 55 लाख रुपए के निर्माण कार्य को निरस्त करने की मांग की गई l
कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने जनपद सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत जैसीनगर के सीईओ को अपने कार्यालय में तलब किया और 15वें वित्त आयोग के मद से 55 लाख रुपए की स्वीकृत निर्माण कार्यों को निरस्त कर दियाl
पुलिया ही पुलिया
जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का आरोप था कि निर्वाचित जनपद सदस्यों को विश्वास में लिए बिना एवं बिना पूछे निर्माण कार्यों की स्वीकृति जनपद सीईओ द्वारा दे दी जाती है और एसटीएस पास कर दिया जाता है l सरपंचों से मिलीभगत करके बिना जरूरत के निर्माण कार्य मंजूर कर दिए जाते हैं ज्यादा से ज्यादा पुलिया का निर्माण करा दिया जाता है जिसका कोई औचित्य नहीं होता l
पुलिया के निर्माण के पीछे का राज
पूरे जिले में यदि सर्वे किया जाए तो प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बिना किसी औचित्य के जगह जगह पोलियो का निर्माण कराया गया है इसके पीछे का राज यह है कि पुलिया के निर्माण में स्वीकृत राशि का आधा पैसा ही खर्च होता है और आधे पैसे का निर्माण एजेंसी एवं संबंधित लोगों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है इसमें सरपंच सचिव इंजीनियर एवं जनपद के सीईओ का कमीशन फिक्स रहता है सभी मिल बांटकर भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाते हैं l
जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों को यह भी नहीं बताया जाता कि शासन द्वारा किस मद से कितनी राशि विकास कार्यों के लिए भेजी गई हैl
कलेक्टर न्यायालय में भी प्रकरण
जनपद सीईओ श्री झा का स्थानांतरण सिवनी के लिए हो गया है इसके बावजूद बैक डेट में फाइलों में हस्ताक्षर करके कमीशन खोरी की जा रही है जनपद सदस्यों ने यह भी बताया कि जनपद पंचायत की बैठकों में कोरम पूरा नहीं होता फिर भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है जनपद सीईओ द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों को निरस्त करने हेतु जनपद सदस्यों ने कलेक्टर न्यायालय में भी प्रकरण दायर किया हुआ है,l
0 Comments