मानस भवन में कोरोना वैक्सीन महा अभियान का करेंगे शुभारंभ = आज दोपहर को ही लौट जाएंगे भोपाल
शहडोलl जिला प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल आज 25 अगस्त को शहडोल प्रवास पर रहेंगे l
मंत्री जी आज सुबह 9:30 बजे नर्मदा एक्सप्रेस से शहडोल आ रहे हैं सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात मानस भवन में 11 बजे कोरोना वैक्सीन महा अभियान का करेंगे शुभारंभ इसके बाद महात्मा गांधी स्टेडियम में 11:20 पर कोरोना वैक्सीन महा अभियान का करेंगे निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात गो ह पारू ब्लाक के ग्राम खन्नोधी में कोरोना वैक्सीन महा अभियान का निरीक्षण करने के पश्चात जैसीनगर ब्लॉक के ग्राम कौवा सरई में कोरोनावायरस इन महाविहार का निरीक्षण करने के बाद शहडोल वापस आएंगे और दोपहर सर्किट हाउस में भोजन लेने के पश्चात 3:30 बजे नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे l
0 Comments