*मछली पकड़ने के दौरान बुड़वा बांध की घटना
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो. 9424984198*
*बाणसागर:-* देवलौंद थाना क्षेत्र के बुड़वा बांध में मछली मारने गए ग्राम पंचायत सामान निवासी रामक्लेश बहेलिया की तीसरे दिन लाश मिली है। ज्ञात हो कि, उक्त व्यक्ति 8 अगस्त को मछली मारने गया था, इसी दौरान वह बांध में डूब गया था। संबधित घटना की जानकारी देवलौंद पुलिस को मिली। तत्पश्चात देवलौंद थाना प्रभारी कमल नारायण बंजारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से बांध में डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दूसरे दिन भी, शहडोल से गई रैस्क्यू टीम के गोताखोरों द्वारा प्रयास के बावजूद कुछ हाथ नहीं लगा और अंधेरे होने की वजह से खोजबीन बंद कर दिया गया। तीसरे दिन सुबह ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि, लाश बांध में किनारे तैर रही है। जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।
*इनका कहना है*
रामक्लेश की उम्र लगभग 45 वर्ष है। जो रविवार को बुड़वा बांध में जाल डालते समय बांध के गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूब गया था। बांध में ज्यादा पानी होने के चलते शव तलाशने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
*कमल नारायण बंजारे*
*थाना प्रभारी*
*देवलौंद*
0 Comments