कलेक्टर ने वेक्सीनेषन महा-अभियान को सफल बनाने अधिकारियों को दिए निर्देष
सीएस, सीएमओ, योजना अधिकारी, पीओ, महिला बाल विकास को लगाई कड़ी फटकार
शहडोल 10 अगस्त l- कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है lकलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में वैक्सीनेषन के महा अभियान को सफल बनाने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देषित किया कि, जिन अधिकारियों की डियूटी सेक्टर आफिसर के रूप में लगाई गई है वे अपने-अपने सेक्टर के अमले से बैठक लेकर उन्हें चुस्त-दुरूस्त बनाए तथा वैक्सीनेषन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिष्चित करें। उन्हेांने कहा कि वैक्सीनेषन से छूटे लोगों की सूची लेकर उनका सर्वे कराएं और उन्हें वैक्सीनेषन कराने हेतु जन- प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्व जनों का भी सहयोग लेकर तैयार करें और शत-प्रतिषत वैक्सीनेषन कराना सुनिष्चित करें।
घरों में पीले चावल देकर करें आमंत्रित
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में रीजर्व में लगाए गए अधिकारियों को भी सतर्क रखे तथा आवष्यकता पड़ने पर उन्हें शीघ्र डियूटी पर लगाएं। 23 एवं 24 अगस्त 2021 को प्रथम एवं दूसरी डोज लगवाने वाले व्यक्तियों के घरों में पीले चावल देकर उन्हें आंमत्रित करें तथा वैक्सीनेषन में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डियूटी लगी है वें 23 अगस्त तक मुहर्रम एवं रक्षाबंधन मनाकर आवष्यक रूप से अपने सेवा में उपस्थित होना सुनिष्चित करें। सेक्टरवाइज, आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, महिला बाल विकास विभाग की सुफरवाइजर, आषा इत्यादि की बैठक लेकर उन्हें सेक्टर आफिसर मुस्तैती से कार्य करने हेतु हिदायत दें तथा लगातार फील्ड लेवल वर्करों से सम्पर्क मेें रहें। उन्होंने कहा कि, जिन अधिकारियों की डियूटी वैक्सीनेषन अभिया में नही लगाई गई है और उनके पास विभागीय वाहन है उनकी रीजर्व में डियूटी लगाकर उन्हें भी मुस्तैद रखें। वैक्सीनेषन की कमी न हो इस हेतु वाहनों एवं पहंुचाने आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें।
लापरवाही पर लगाई फटकार
कलेक्टर ने विगत दिनों से वैक्सीनेषन कार्य में ढिलाई बरतनें पर सिविल सर्जन, जिला योजना अधिकारी, महिला बाल विकास सोहागपुर के परियोजना अधिकारी एवं मुख्य नगरपाालिका अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देषित किया कि यादि वैक्सीनेषन जैसे राष्ट्रीय कार्याें में उदासीनता और लापरवाही पाई गई तो इसकी प्रवृष्टि उनके सीआर मेें की जाएगी और लापरवाही हेतु उनके वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, पूर्व के महा- अभियान की तर्ज पर इस वैक्सीनेषन के महा-अभियान में भी तत्परता, तन्यमता, जागरूकता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें तो निष्चित की सफलता से आगे पहुंच सकते है। उन्होंने कहा की इस कार्य में रोटरी क्लब, जन अभियान कोरोना वालेटियर, पार्षदगण, प्रबृद्व जन, समाजसेवी आदि लोगों को भी जोडे और उनका सहयोग लें।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, कार्यपालन जल संसाधन प्रतीक खरे, जिला योजना अधिकारी श्री आहिरवार, रियोजना अधिकारी आजीविकास मिषन पुष्पेन्द्र सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री षिवेन्द्र सिंह परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कर्ण सिंह, महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण जीएस गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
0 Comments