Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाणसागर डैम में डूबने से चरवाहे की मौत

 बाणसागर परियोजना डैम के पुरवा घाट में नहाने गया था चरवाहा


अपर कलेक्टर एवं प्रशासनिक अमला तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा

शहडोल 31 अगस्त l- शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के पपौन्ध थाना क्षेत्र के बाणसागर के कूर बाबा घाट नहाने गए चरवाहा ग्राम मनटोला मरतला निवासी श्री रामकिशोर पाल पिता श्री भगवनवा पाल उम्र 45 वर्ष पपौन्ध थाना क्षेत्र के बाणसागर पुरवा घाट में कल दोपहर ग्राम मन टोला भगनवा निवासी श्री रामकिशोर अपने साथी श्री सुखलाल के साथ भैस चराने गया हुआ था, तेज धूप के कारण गर्मी लगी तो रामकिशोर डैम में नहाने के लिए घुस गया, नहाते नहाते गहरे स्थान पर चले जाने के कारण अचानक रामकिशोर पानी मे डूब गए, काफी प्रयास के बाद भी रामप्रसाद का कोई पता नही लगा।  


इस बात का पता लगते ही अपर कलेक्टर  अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश वैश्य तथा अनुविभागीय अधिकारी ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम द्वारा कई घण्टे तक प्रयास करने के पश्चात डूबने से हुए मृतक  रामकिशोर पाल का शव प्रातः 06.00 रेस्क्यू किया गया। मौके पर ही अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ब्योहारी द्वारा मृतक के परिजनों को 410000 का चेक प्रदान कर संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार  रॉबिन जैन एवं  अमित मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी  एवं एसडीआरएफ के गोताखोर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments