मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़/साधारण से व्यक्ति अपने कार्यों से असाधारण बन जाता है स्व.जगदेव राम इसके उदाहरण हैं,उन्होंने जनजातीय समाज को हिंदू समाज के अभिन्न अंग की अनुभूति कराई.
वनवासी विकास समिति, कोरिया द्वारा आयोजित जगदेव राम उरांव के जीवन पर आधारित चित्रावली के विमोचन कार्यक्रम में प्रान्त शिक्षा प्रमुख शिरीष कुराने ने अपने उद्बोधन में कहा कि जगदेव राम खेलकूद का महत्व जानते थे इसलिए उन्होंने वनवासी बालकों को खेलकूद के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर विभाग संघ चालक प्रणव चक्रवर्ती ने कहा कि "जबतक समाज का एक भी अंग कमजोर है तबतक समाज और देश का विकास नहीं हो सकता है" इसी तारतम्य में लायंस क्लब, मनेन्द्रगढ़ के संस्थापक सदस्य कौशल अरोरा ने कहा कि "संस्था के सभी सदस्य बहुत संवेदनशील और बहुत मानवीय हैं तभी वे सुदूर अंचलों में जाकर जनजातीय बंधुओं की सेवा करते हैं"
इस अवसर पर चेम्बर आफ कामर्स के पंकज जैन ने कहा कि "वनवासी बंधुओं को कुटीर उद्योगों की स्थापना करना चाहिए इससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और इस कार्य के लिए चेम्बर आफ कामर्स हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है" वनवासी विकास समिति कोरिया के सचिव विनोद शुक्ला ने वनवासी विकास समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी इसके बाद वनवासी विकास समिति के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में विजेता भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए वनवासी विकास समिति मनेन्द्रगढ़ की महिला समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष रश्मि सोनकर और सचिव संगीता शर्मा के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें अपनी कार्यकारिणी बनाने का आग्रह किया
चित्रावली के विमोचन के पश्चात कार्यक्रम के अंत में आर.डी.दीवान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर प्रणव चक्रवर्ती पंकज जैन कौशल अरोरा जगदीश प्रसाद दलप्रताप शिरीष कुराने गणेश अग्रवाल नीरज अग्रवाल दृगपाल सिंह कमलू मार्को जी गोपाल राव नरोत्तम शर्मा महेश सोनवानी जगदंबा अग्रवाल माखनलाल कश्यप सुरेश श्रीवास्तव धर्मेंद्र पटवा महेश्वरी सिंह डॉ रश्मि सोनकर दिनेश्वर मिश्रा जी गोपाल राव मृत्युंजय सोनी संतोष जैन सरोज यादव अलका गांधी सुनैना विश्वकर्मा रजनी अग्रवाल जया कर कृष्णा निशी सीमा सिंह सुमन अग्रवाल रूबी पासी अलका विश्वकर्मा उर्मिला राव भूमिका साहू संगीता शर्मा संगीता मित्तल जगदीश पाठक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
0 Comments