मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़/"खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं इससे हम शारीरक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं साथ ही खिलाड़ियों में सामाजिकता बढ़ती है, आपसी सहयोग की भावना जागती है जो स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है"l
ग्राम पंचायत बाला में खेल दिवस पर आयोजित फुटबॉल मैच के उद्घाटन के अवसर पर एसईसीएल के पूर्व फुटबॉलर डी.गोपाल राव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हममें स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना भी जागती है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होती है l
इस मैच के आयोजक मंडल के प्रसिद्ध लाल ने बताया कि ग्राम बाला में प्रतिवर्ष चार पांच फुटबॉल मैच आयोजित होते हैं जिसमें कई गांव के खिलाड़ी भाग लेते हैं l
इस अवसर पर बाला,केवराबहरा, पाराडोल किशोरी के खिलाड़ी और ग्रामवासी उपस्थित रहे l
0 Comments