आपदा को अवसर में बदलने बालिका सम्प्रेक्षण गृह की अभिनव पहल
शहडोल 18 अगस्त l शहडोल जिला मुख्यालय में संचालित बालिका सम्पे्रक्षण गृह की अधीक्षिका श्रीमती संजीता भगत ने सम्प्रेक्षण गृह में अंतःवासिनी बालिका को प्रशिक्षण देकर रक्षा बंधन हेतु राखियों का निर्माण कराने हेतु सम्प्रेक्षण गृह के कार्यालय व्यय मद से रा-मटेरियल उपलब्ध कराकर विभिन्न तरह की राखियों का निर्माण कराया है। सम्प्रेक्षण गृह शहडोल की बालिका द्वारा निर्मित राखियों को आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने देखा और पंसद कर खरीदा है। इसी के साथ वन स्टाफ सेंटर, महिला बाल विकास, पुलिस विभाग सहित अन्य लोगों ने भी बालिका द्वारा बनाई गई राखियों की खरीदी की है।
ज्ञातव्य हो कि, उक्त राखियों के विक्रय से रा-मटेरियल हेतु खर्च की गई राशि को कार्यालय में रख कर शेष लाभ की राशि उक्त बालिका को उत्साहवर्धन के रूप में प्रदान की जाएगी। यह अभिनव प्रयास देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आपदा को अवसर में बदलने का एक अभिनव प्रयास है। अधीक्षक बालिका सम्प्रेक्षण गृह ने बताया है कि, रक्षाबंधन त्यौहार के बाद उक्त बालिका को अन्य सामग्रियों के निर्माण हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा तथा सामग्रियों का निर्माण कराकर विक्रय कराया जाएगा। जिससे इस प्रकार की अंतःवासिनी बालिकाओं के जीवन में रोजगार के अवसर सृजित होगें और सम्प्रेक्षण गृह में रहने के समय का सद्पयोग भी होगा। जिससे उनके जीवन में जहां एक ओर बदलाव आएगा वहीं उन्हें रोजगार हेतु गुण भी मिलेगा।
0 Comments