शहडोल l रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अजय बिजरा एवं राजेश गुप्ता द्वारा तीसरे क्लब के रूप में रोटरी क्लब बांधवगढ़ उमरिया के नाम से गठन किया गया है l
उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से रोटरी क्लब उमरिया के अध्यक्ष के रूप में सूर्य प्रकाश गुप्ता को एवं सचिव के रूप में श शंभू लाल खट्टर को कोषाध्यक्ष के रूप में अश्विनी वाधवा को एवं प्रेसिडेंट इलेक्ट के रूप में कीर्ति कुमार सोनी उपाध्यक्ष के रूप में सी के दुबे एवं आर के सोनी का चयन किया गया l
सभी लोगों का चयन निर्विरोध रूप से सबकी सहमति से किया गया l रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामना दी l
0 Comments