*देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ई मोड़ में नफीस ट्रैवल्स यात्री बस का टायर फटा बाल बाल बचे सभी यात्री*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर:-* रीवा से शहडोल की ओर जा रही नफीस बस का टायर फटा,थाना देवलोंद अंतर्गत मड़ई मोड़ के पास फटा टायर,टायर फटने के कारण रोड के बाहर झाड़ियों में घुसी बस, बस में बैठे यात्रियों में मचा हड़कम्प,बाल- बाल बचे सभी यात्री,सूचना मिलने पर देवलोंद थाना प्रभारी श्री कमल नारायण बंजारे अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, आनन-फानन में देवलोंद थाना प्रभारी श्री कमल नारायण बंजारे एवं पुलिस स्टाफ बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही।
0 Comments