Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारा देश उत्सवों का देश

 मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट 


मनेन्द्रगढ़/हमारा देश उत्सवों का देश है,उत्सव यानी आनंद क्योंकि हम जीवन आनंद पूर्वक जीने का प्रयास करते हैं. रक्षाबंधन यानी लोगों को जोड़ने, उनमें एकता बनाए रखने के लिए मनाते हैंl

      पंचायत भवन लालपुर में एकलव्य वनवासी कल्याण समिति मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में उद्बोधन देते हुए वनवासी विकास समिति के प्रान्तीय उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा कि हम रक्षाबंधन इसलिए मनाते हैं कि हममें एकता बनी रहे,हमारे संबंध मजबूत बनेl


इस अवसर पर वनवासी विकास समिति कोरिया के सचिव विनोद शुक्ला ने कहा कि हमारा मूल वाक्य है "तू मैं एक रक्त" हम सबको अपना परिजन ही मानते हैं हम मानते हैं हमारा, आपका एक ही रक्त है इसलिए हम सब आपस में भाई भाई हैंl

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि हम सब भारतीय हैं इसलिए हमारी संस्कृति एक है इस तरह हम आपस में एक परिवार हैं.l

कार्यक्रम के अंत में समिति के सह सचिव रितेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया.l

इस अवसर पर वनवासी विकास समिति की महिला इकाई की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर, महेश्वरी सिंह, सुनीता नेताम,उर्मिला राव,भूमिका साहू,ऊषा सिंह,सविता बुनकर,संगीता, जगनारायण सिंह,वनवासी विकास समिति के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, छात्रावास समिति के अध्यक्ष जगदंबा अग्रवाल, विनोद शुक्ला, सचिव रितेश श्रीवास्तव, मृत्युन्जय सोनी,लालपुर ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्र सिंह, डी.गोपाल राव,बीर सिंह, एवं हरभजन सिंह, उपस्थित रहेl

Post a Comment

0 Comments