*अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर 03 प्रकरण कायम ।*
शहडोल l. जिले के वृत्त जयसिहनगर में जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई जिसमें ग्राम देवरा में लीलाधर जायसवाल के घर से 285 किलोग्राम महुआ लाहन, प्यारेलाल के घर से 75 किलोग्राम महुआ लाहन एवम् रामबाई के घर से 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 15 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 03 प्रकरण कायम किए गए।
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च तहत कार्यवाही की गई।*
जप्तशुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 18500/- रुपए है।
देशी/विदेशी शराब दुकानों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। सभी दुकानों पर रेट सूची लगी होना पाया गया। विदेशी मदिरा दुकान जयसिंहनगर का ऑनलाइन इंस्पेक्शन किया गया।
*कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण पवार एवं जिला उड़नदस्ता प्रभारी मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में की गई।*
*जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भूषण प्रजापति एवं आबकारी आरक्षक श्री सहेज सिंह साथ रहे।*
0 Comments