खान साहब अतिक्रमण करते हैं और दुकान बेच देते हैं सड़क पर तखत रखकर स्वयं दुकान लगाते हैं
शहडोल l नगर पालिका परिषद शहडोल के अंतर्गत सब्जी मंडी में अतिक्रमण का बोलबाला चल रहा है l एक खान साहब है जो 3 से चार जगह अतिक्रमण करके या तो दूसरों को बेच चुके हैं या फिर किराए से दुकानें उठा देते हैं और खुद सड़क पर तखत रखकर सब्जी का धंधा करते हैं l
हरा वृक्ष ही काट दिया
अभी हाल ही में दो-तीन दिन पूर्व यह खान साहब ने एक हरा वृक्ष ही काट कर नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा दी l
संभागीय मुख्यालय शहडोल में बड़े बड़े अधिकारी हैं वन विभाग हैं पुलिस हैं जिला प्रशासन है और स्वयं नगर पालिका परिषद है इतना सब होने के बावजूद खान साहब खुलेआम पर पेड़ काट देते हैं जगह जगह सरकारी जमीनों में अतिक्रमण करके दुकानें बनाते हैं और बेच देते हैं लेकिन किसी को कुछ दिखाई नहीं देता l
आवागमन में होती है परेशानी
यह खान साहब तखत लगाकर सड़क पर दुकान लगाते हैं जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है आसपास के खुद सब्जी विक्रेता भी परेशान रहते हैं लेकिन खान साहब का कोई खुलकर विरोध नहीं करता शिकायत करने पर नगरपालिका का अमला आता है और अपनी फीस लेकर चला जाता है कोई हफ्ता वसूली करता है तो कोई महीने में वसूली करके चला जाता है और कोई फ्री में सब्जी ही ले कर चला जाता है इस तरह से खान साहब के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती और खान साहब का हौसला बुलंद है l
कब थमेगा सिलसिला
यह सिलसिला कब थमेगा समझ में नहीं आता l यदि इस आक्रमणकारी के विरुद्ध कार्रवाई शीघ्र नहीं होती तो दूसरे सब्जी व्यापारियों में भी यह प्रवृत्ति जागृत हो जाएगी और धीरे-धीरे पूरी सब्जी मंडी में अराजकता फैन जाएगी अच्छा तो यह होता की तत्काल कार्यवाही करके सभी अतिक्रमण हटाए जाते और अतिक्रमण कारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जातीl
0 Comments