Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन यदि नहीं शुरू हुई तो होगा उग्र आंदोलन

 *पपौंध क्षेत्र के    युवाओं  ने  पश्चिम मध्य रेलवे विभाग को सौपा   ज्ञापन*


 शहडोल l जी हां खबर है जिला शहडोल के तहसील ब्यौहारी  के अंतर्गत पपौंध क्षेत्र का जहां पर विजय सोता रेलवे स्टेशन है स्टेशन में करीब 55-60 गांव लगे हुए हैं , हम आपको बता दें लगभग 6 महीनों से सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन एवं कटनी वाया चौपान पसिंजर‌ ट्रेन  जिसका विजय सोता  स्टेशन पर ठहराव है पर इसके ना चलने से संपूर्ण  क्षेत्र   का विकास पूरी तरह रुका हुआ है एवं कटनी जबलपुर जाने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है देश में लगभग सभी ट्रेन चालू हो चुकी है पर कटनी चोपन लाइन पर चलने वाली ट्रेन अभी  तक बंद है जिससे क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है परेशान होकर क्षेत्र वासियों ने स्टेशन में जाकर ज्ञापन सौंपा एवं जल्द से जल्द इंटरसिटी ट्रेन दोबारा शुरू करने की मांग की एवं क्षेत्रवासियों  *5 सितंबर तक मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई* हम शासन प्रशासन से अपील करना चाहते हैं कि क्षेत्रवासियों के मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अब देखना है के शासन इस पर क्या निर्णय करता है या नजर अंदाज कर दिया जाएगा

 

*ज्ञापन देते समय उपास्थित रहे*- स्वराँजल चतुर्वेदी , राहुल चतुर्वेदी , अंकित शर्मा , आलेख द्विवेदी, नीरज , अम्बुज , शशांक, पुष्पेंद्र, राजन , शुभाष, मोनू, आदि युवा उपास्थित रहे । 


*बाइट*:- 01- स्वराँजल चतुर्वेदी



*

Post a Comment

0 Comments