कमिश्नर ने ग्राम पंचायत खोह में ग्राम सेवा अभियान और राजस्व अभियान की समीक्षा की
वर्षों से लंबित आदिवासी परिवार का कराया नामांतरण
जानकीबाई, दलसिंह सहित 20 हितग्राहियों की पेंशन कराई स्वीकृत
शहडोल 11 अगस्त l- कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज शहडोल जिले के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत खोह में ग्राम सेवा अभियान एवं राजस्व सेवा अभियान की मौके पर जाकर समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पीढ़ियों से नहीं हुआ नामांतरण
कमिश्नर ने राजस्व अभियान की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों से राजस्व से संबंधित नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि के संबंध में जानकारी ली। जिस पर ग्राम पंचायत को आदिवासी परिवार के लालमन एवं उनके परिजनों ने बताया कि कई पीढियों से उनकी भूमि का नामांतरण नहीं किया गया है जिसके कारण उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, पायलू लालमन एवं उनके परिजनों ने कमिश्नर से कहा कि नामांतरण के लिए परिवार में सहमति है और परिवार के लोग नामांतरण कराना चाहते हैं जिस पर कमिश्नर ने मौके पर ही परिजनों के बयान दर्ज कराएं और आदिवासी परिवार का वर्षों से लंबित नामांतरण कराया।
साहब नहीं मिली ऋण पुस्तिका
इसी प्रकार ग्राम खोह के दरोगा सिंह ने कमिश्नर को बताया कि उसका नामांतरण हो चुका है उसके पास खसरे की नकल है किंतु ऋण पुस्तिका नहीं है जिस पर कमिश्नर ने दरोगा सिंह को आज ही ऋण पुस्तिका दिलाने के निर्देश दिए राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान दिए। कमिश्नर ने कहा कि ग्राम पंचायत खोह के किसानों को नामांतरण, सीमांकन फौती के सभी खातेदारों को आज ही नकल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। ग्राम सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान कमिश्नर को जानकी बाई दलसिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर कमिश्नर ने पात्रता का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर के निर्देश पर मौके पर ही पात्रता का परीक्षण किया गया तथा लगभग 20 पात्र हितग्राहियों को पेंशन वितरण के आदेश पत्रों का वितरण किया गया तथा ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत खोह के सचिव की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए।
राशन न मिलने की शिकायत
ग्राम सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने कमिश्नर से पात्रता होने के बावजूद राशन नही मिलने की शिकायत की। जिस पर कमिश्नर ने पात्रता का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम सेवा समीक्षा अभियान शिविर में ग्राम पंचायत खोह के दलसिह ने कमिश्नर को बताया कि एक्सीडेंट के कारण उसका पैर पैक्चर हो चुका है। उन्होंने कमिश्नर ने पैर का उपचार कराने की बात की जिस पर कमिश्नर ने दलसिंह के पैर का आज ही जिला चिकित्सालय शहडोल में प्लास्टर कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
ग्राम खोह में हुआ 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन-
शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखण्ड के दूरस्थ बहुल्य आदिवासी ग्राम पंचायत खोह में 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर कमिश्नर एवं कलेक्टर ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी तथा उनकी जागरूकता के लिए ग्रामीणों की सराहना की। ग्रामीणों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि, शहडोल जिले के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी बहुल्य इस गांव के लोगों की जागरूकता के कारण गांव में 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है यह कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा है कि, गांव के बाकी लोग भी वैक्सीनेशन कर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करें। कमिश्नर ने कहा कि, सभी ग्रामीण लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, उपायुक्त राजस्व बीके पाण्डेय, आयुक्त विकास मगन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, डीपीसी मदन त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments