*नगर परिषद खांड़ में महा वैक्सीनेशन अभियान में जानिए कितने जगह बनेंगे टीकाकरण केंद्र*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर:-* जिले के अंतिम छोर नगर परिषद खांड़ अंतर्गत आने वाले दिनों में कोविड टीकाकरण के महा अभियान 25 और 26 अगस्त को नगर परिषद खांड़ के दो स्थानों पर टीका लगने जा रहा है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा गत दिवस 22 अगस्त को जनपद पंचायत ब्यौहारी सभागार में बैठक भी आयोजित की गई थी। साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन महा अभियान में वैक्सीन का दूसरा डोज एवं अभी तक जिसने पहला डोज नहीं लगाया है, उनके लिए प्रथम डोज, साथ कोविड बीमारी के कारण जो लोग छूट गए थे, या फिर गर्भवती महिलाएं ,जिन्होंने टीका का लाभ नहीं लिया था, अन्य सभी लोगों के लिए निर्देशित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा आदेश पारित किया था।
*नगर परिषद खांड़ क्षेत्र के 2 स्थानों पर लगेंगे वैक्सीन के टीके*
नगर परिषद खांड़ के सीएमओ श्री आनंद श्रीवास्तव ने जिस तरह से मेहनत करके अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समानता के साथ कोरोना के टीकाकरण अभियान को जिस तरह पहले सफल बनाया था उससे लगभग 99% लोग पहला डोज लगवा चुके हैं और अब आने वाले समय में इस महाअभियान में एक बार फिर से बचे हुए लोगों को पूर्ण रूप से टीका लगवाए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि इससे पहले श्री आनंद श्रीवास्तव ने सभी वार्ड में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्य पर तैनात करते हुए घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण करवाने में कोई कमी नहीं किया गया था,और अब एक बार फिर से महा अभियान में (1) शा.हा.से. स्कूल वार्ड क्रमांक 10 बाणसागर (2) शा.मा.वि. रामगढ़ वार्ड क्रमांक 12 इन स्थानों पर महा वैक्सीन के महा अभियान पर टीका लगने जा रहे हैं। ज्ञात हो कि दो जगह पर कोविशिल्ड के वैक्सीन उपलब्ध रहेंगे और एक बार फिर से इस महाअभियान पर नगर परिषद खांड़ की पूरी टीम मुस्तैद होते हुए पूरे क्षेत्र में दूसरा डोज सहित किसी कारण से छूट गए लोगों को भी पूर्ण तरीके से टीका लगाकर अभियान को सफल की बात सीएमओ श्री आनंद श्रीवास्तव द्वारा कहीं गई है साथ ही उन्होंने बताया कि इस महाअभियान को रक्षा सूत्र बंधन के रूप में व्यापक पैमाने पर सफल बनाएंगे और इस बीमारी को अपने क्षेत्र से मुक्त करेंगे।इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका जितेंद्र गुप्ता का अनाउंसमेंट, वैक्सीनेशन सेंटर व्यवस्था, वेरीफायर साथ ही साथ बीएलओ का कार्य से लेकर आदि कार्य, रिशभ चढोकर डेली की रिपोर्टिंग बीएलओ द्वारा जानकारी लेकर बॉर्ड वार जानकारी एकजुट कर फीडिंग का कार्य,धीरेन्द्र सिंह (धीरू) को बताएं गए कार्य संपूर्ण रुप से किए गए।
0 Comments