गोपनीय तरीके से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 19 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
शहडोल l जिले में सक्रिय बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 19 नाबालिक बच्चों को छुड़वाने में सफलता प्राप्त की है l इनमें 18 नाबालिक बालक एवं एक नाबालिक बालिका शामिल है l गोपनीय तरीके से बस द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ बच्चों को ले जाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन जी जनार्दन एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी ने पत्रकारों को
बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मेरठ एवं हापुर उत्तर प्रदेश के मानव तस्करी करने वाला एक गिरोह शहडोल जिले के दूरस्थ गांव गांव से गरीब नाबालिग बच्चों को ले जाने के लिए रवाना हो गया है जो जिले के कई बच्चों को अपने एजेंट के माध्यम से ले जाने वाला है इस पर पुलिस आरोपियों के प्रत्येक मूवमेंट पर सूक्ष्मता से निगाह रखें हुए थी उनकी लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी मुखबिर की सटीक सूचना पर यह निश्चित हो जाने पर की उत्तर प्रदेश का गिरोह बच्चों को लेकर रवाना हो गया है पुलिस द्वारा गहरी घेराबंदी करते हुए उत्तर प्रदेश पासिंग बस नंबर यूपी 15 सीटी 4609 को नाबालिक बच्चों के साथ गिरफ्तार कर नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कराने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई l
जप्त बस नंबर यूपी 15 सीटी 4609 के चालक सोनू कुमार शर्मा पिता प्रकाश शर्मा उम्र 17 साल निवासी आलमगीरपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश दूसरा चालक सूर चंद पिता नानक चंद उम्र 34 साल निवासी जागृति विहार मेरठ उत्तर प्रदेश एजेंट शकील अहमद पिता रौनक अली उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम असोला जिला हापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से बच्चों के परिजनों के बिना संज्ञान वह बिना वन संरक्षण के संयम पूर्वक बंधुआ मजदूरी कराने के उद्देश्य से मेरठ ले जाए जा रहे 19 नाबालिग बच्चों को jayshinagar के पास रोककर सुरक्षित बरामद किया गया l
पुलिस की तत्परता से 19 बच्चे मानव तस्करी गिरोह का शिकार होने से बच पाए और इस गिरोह का खुलासा कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने बताया कि बस मालिक सोनू कुमार पिता बुद्धू Prakash निवासी तेज गढ़ी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के कहने पर नाबालिग बच्चों को बंधुआ मजदूरी के लिए मिनट ले जा रहे थे उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध मानव तस्करी व भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है l
गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिससे इस जिले में सक्रिय मानव तस्करी की गिरोह एवं जिले के अन्य बच्चों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने की संभावना है पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार व्यास एवं DSP महिला अपराध सोनाली गुप्ता भी मौजूद रही l
0 Comments